रानी मुखर्जी की बेटी पहली बार कैमरे के सामने आई ,माँ से भी ज्यादा खूबसूरत दिखी ,वायरल हुई तस्वीरे
अभी हाल ही में रानी मुखर्जी ने अपनी बेटी आदिरा का तीसरा जन्मदिन मनाया है। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारें शामिल हुए। इस जश्न में कई बॉलीवुड सितारें अपने बच्चों के साथ आदिरा के बर्थडे पार्टी में पहुंचे और इस पार्टी की सबसे खास बात ये रही की इसमें रानी मुखर्जी के हसबैंड डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा अपनी बेटी आदिरा के साथ पहली बार नजर आएं। मम्मी रानी मुखर्जी और पापा आदित्य चोपड़ा दोनों ही अपनी बेटी अदिरा को हमेशा से ही मीडिया से दूर रखते दिखे|
इस वजह से आज तक सोशल मीडिया पर बाकि स्टार किड्स की तरह आदिरा की तस्वीरे सामने नहीं आ पाई। जिस कारण आदिरा की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस फोटो में आदित्य अपनी बेटी आदिरा को गोद में लिए खड़े हैं। अदिरा की ये पहली तस्वीर है जिसमें उनका चेहरा बिल्कुल साफ-साफ नजर आ रहा है। आदिरा का जन्म 9 दिसंबर 2015 को हुआ था। तब से अब तक यह पहला मौक़ा है, जब पापा आदित्य के साथ उनकी कोई फोटो मीडिया में आई है। इससे पहले उनके पहले बर्थडे पर मां रानी मुखर्जी ने लेटर के साथ एक फोटो जरूर फैन्स के साथ शेयर की थी|
रानी अपनी बेटी आदिरा को लेकर काफी कॉन्शियस हैं। यह बात उन्होंने तब कबूली जब एक इंटरव्यू में उनसे सवाल किया कि आदिरा को लाइमलाइट से क्यों छुपा कर रखा है। रानी ने बोला, आदित्य आदिरा को सेलीब्रिटी स्टेटस से दूर रखना चाहते हैं। वह नहीं चाहते कि उनकी बेटी को मिले जो उसने अचीव ही नहीं किया है। अदिरा अभी छोटी है। हम अभी से उसे एक नॉर्मल लाइफ दे रहे हैं ताकि आगे के जीवन में उतार चढ़ाव आएं तो वह खुद को आसानी से संभाल सके। आदित्य और मैं चाहते हैं कि आदिरा जब स्कूल जाए तो लोग उसे यह न बोलें कि वह एक एक्ट्रेस मां और डायरेक्टर पिता की बेटी है। बल्कि लोग उसे उसकी अचीवमेंट से पहचाने।
रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्मकार और यशराज फिल्म्स के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा से शादी की थी। शादी के बाद रानी कई सालों तक फिल्मों से दूर रही है। इसी साल रानी ने ‘हिचकी’ फ़िल्म से वापसी की है। जिसके बाद एक बार फिर रानी जल्द पर्दें पर नजर आएंगी।फिल्म ‘मर्दानी’ तो आपको याद होगी ही। इस फिल्म में रानी ने एक अहम रोल निभाया था। इस फिल्म में रानी सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय का रोल निभाया था। जिसकी पूरे बॉलीवुड में तारिफ हुई थी। वहीं एक बार फिर रानी इसी रोल में नजर आने वाली है। दरअसल, रानी मुखर्जी फिल्म ‘मर्दानी’ की सीरीज में नजर आने वाली है।
फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने शिवानी रॉय की अगली कड़ी को मंजूरी दे दी है। मर्दानी लिखने वाले गोपी पुथरन को मर्दानी 2 के डायरेक्शन की कमान भी सौंप दी गई है। रानी ने एक बयान में कहा, मर्दानी, मेरे दिल के बेहद करीब है। हर कोई मुझसे मर्दानी-2 के बारे में पूछने लगा था। गोपी ने बेहतरीन पटकथा लिखी है और मैं फिल्म की शूटिंग शुरू करने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं। वहीं खबर है कि रानी मुखर्जी ने अपने इस किरदार के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।