रणवीर ने पत्नी दीपिका को कोई महंगा तोहफा नहीं बल्कि दिया ऐसा स्लीपर, दीपिका ने दिया ये रिएक्शन

रणवीर-दीपिका अकसर मौका देख कर कहीं भी कभी भी एक-दूसरे के साथ रोमांटिक हो जाते हैं। कपल अपनी इन बातों की वजह से हमेशा ही चर्चा में रहता है। वहीं अकसर आपने देखा होगा जब दो लोग एक-दूसरे को चाहते हैं तो कभी रिंग, कभी नेकलेस या कभी कोई ड्रेस गिफ्ट करते हैं। हालांकि इन सब कहानियों को रणवीर ने बदल दिया और दीपिका को गिफ्ट में कुछ क्यूट और खास चीज गिफ्ट कर दी है। दरअसल एक्टर ने इस बार पत्नी को कोई महंगा गिफ्ट नहीं बल्कि क्यूट सी स्लीपर गिफ्ट की है। इस स्लीपर पर बना ये ‘पूप’ क्यूट इमोजी आपको सोशल  प्लेट पर भी दिख ही जाता होगा।

दीपिका ने गिफ्ट के साथ दिया ये रिएक्शन

दीपिका पादुकोण को पति का ये गिफ्ट बहुत क्यूट लगा। इसे पा कर वो बहुत खुश हुईं और अपनी खुशी फैंस के साथ साझा भी की। दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस क्यूट स्लीपर की तस्वीर साझा कर लिखा, ‘मेरा पति मुझे अच्छे से जानता है। आज तक का सबसे बेस्ट गिफ्ट।’ दीपिका के इंस्टाग्राम पर उनके नए स्लीपर्स की तस्वीर देख कर ऐसा लग रहा है कि जब वो दीपिका को गिफ्ट मिला होगा वो एक्साइटमेंट में पहन कर पूरे घर में घूम रही होंगी। हालांकि मालूम हो कि हाल ही में मैडम तुषाद में दीपिका पादुकोण के वैक्स स्टेचू का अद्घाटन हुआ था। इस खास मौके पर रणवीर सिंह दीपिका के माता-पिता और पत्नी संग वहां पहुंचे और इंजॉय  किया|

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने स्टाइल और लुक के लिए भी जानी जाती हैं। हाल ही में, उन्होंने लंदन के मैडम तुसाद में अपनी प्रतिमा का अनावरण किया। इस प्रतिमा के अनावरण होते ही वो इंटरनेट पर काफी ट्रेंड करने लगी। शादी के बाद भी दीपिका के फैन फॉलोइंग में कमी नहीं आई है।

आपको बता दे भले  ही पद्मावत के बाद अभी तक दीपिका किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं, लेकिन इवेंट या फिल्मों से बाहर ये काफी एक्टिव रहती हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही ये अपनी नई मैगजीन कवर लुक के लिए छाई रहीं। जी हां, दीपिका पादुकोण अप्रैल महीने वॉग यूएस के कवर पेज पर नजर आएंगी। इस कवर पेज पर दीपिका अकेली नहीं हैं, बल्कि उनके साथ हॉलीवुड की दो स्टार्स भी हैं। किसी हॉलीवुड स्टार के साथ वॉग कवर पर नजर आना वाकई में बड़ी उपलब्धि है।

कैसा है इस कवर पेज पर दीपिका का स्टाइल

दीपिका पादुकोण  को बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन कहना गलत नहीं होगा। चाहे उनका वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल लुक, अपने हर स्टाइल में ये बेहद खूबसूरत और ट्रेंडी लगती हैं। उनके स्टाइल की बात ही अलग होती है। इस कवर पेज पर भी दीपिका काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इसमें उन्होंने एक येलो-ग्रीन स्ट्रेप फ्लोरल ड्रेस पहनी है। अपने इस लुक को उन्होंने एक खूबसूरत टियारा के साथ कम्प्लीट किया है। हेयरस्टाइल की बात करें तो उन्होंने लूज लो बन बनाया है। वहीं, उनका मेकअप काफी मिनिमल है और परफेक्ट है।

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका, मेघना गुलजार की फिल्म छपाक में नजर आने वाली हैं. रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखेंगे. वहीं हाल ही में रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ में दिखे थे. फिल्म में आलिया उनके अपोजिट थे. गलीबॉय ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए.