बिग बॉस – 13 में पहली बार खोया सलमान ने आपा, पुराने सदस्य होंगे घर से बाहर और नये आएंगे अंदर

big बॉस 13 का सीजन हर साल के big बॉस से सबसे अलग है. सबसे पहली बात जो इसे सबसे अलग बनाती है वो ये है कि big बॉस 13 का सेमी फिनाले एक महीने के अंदर ही होने जा रहा है. रही दूसरी बात तो वो है इसमें आये हुए सेलिब्रिटीज. big बॉस की पूरी हिस्टरी में ऐसे लोग कभी big बॉस में न आये थे और न शायद आगे आयेंगे. बिता हफ्ता big बॉस का सबसे ज्यादा रोमाचंक हफ्ता रहा है कंटेस्टेंट्स एक दुसरे से इतना लड़े है कि खुद सलमान खान को गुस्सा आ गया. कंटेस्टेंट्स के रोजाना बढ़ते झगड़ो को देखते हुए सलमान खान ने सभी को डांट लगाई है और कहा जा रहा है कि इनमे से कुछ कंटेस्टेंट्स को बाहर निकालकर उनकी जगह नये सदस्य घर में आयेंगे.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन में आये सभी कंटेस्टेंट्स टास्क पूरा करने की बजाय एक दुसरे की बैंड ज्यादा बजाने का काम करते है. ऐसा कोई भी टास्क इन्होने अभी तक नही किया है जो इनके द्वारा बिना लड़ाई झगड़ा किये पूरा हुआ होगा. गाली देना एक दुसरे पर ऊँगली उठाना पिछले 5 हफ्तों से big बॉस सीजन में यही दिखाया जा रहा है. शुरूआती समय में big बॉस में प्यार के कुछ हसीन पल दिखाई दिए थे जब रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला और पारस – शहनाज ने दर्शको के दिल को लुभाया था. लेकिन कुछ समय बाद से ही इनके बीच लड़ाईयां देखने को मिलनी शुरू हो गयी.

सलमान खान वीकेंड के वार में आये और उन्होंने सिद्धार्थ डे के साथ साथ पारस और बाकी सभी घरवालो की अच्छे से क्लास ली. इस दौरान सलमान खान को जितना गुस्सा आया था वो आज से पहले किसी ने नही देखा होगा . शहनाज के चरित्र पर शेफाली ने जो सवाल उठाये थे उसपर शेफाली को सलमान खान से डांट पड़ी है. सलमान खान वीकेंड के वार में अपने आपे से बाहर हो गये थे. उनका ऐसा गुस्सा पहले ही शायद आपने कहीं देखा होगा. सलमान खान के निशाने पर जो 3 कंटेस्टेंट्स थे वो है सिद्धार्थ डे, शेफाली और पारस. हालांकि सलमान खान ने रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला भी अच्छे से क्लास ली है.

पारस ने सलमान खान को लेकर एक कमेन्ट किया था कि सलमान खान बहुत चिक चिक करते है. तो इसके बाद सलमान खान ने पारस से कहा था कि उसके कमेन्ट से उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है इसपर पारस एक दम से खामोश हो गये थे. बात करे सिद्धार्थ डे की तो उन्होंने शहनाज को इस तरह की बाते सुनाई थी जो सलमान खान तो क्या कोई भी सुन नही सकता है. शेफाली ने भी डे का साथ देते हुए शहनाज को बहुत भला बुरा कहते हुए उनके चरित्र पर ऊँगली उठाई है . जिसके बाद सलमान खान ने उन्हें खूब डांट लगाई है.