हमेशा ग्लैमरस दिखने वाली सारा बचपन से हैं नटखट, देखें सारा अली खान की कुछ अनदेखी तस्वीरे

बॉलीवुड में इन दिनों स्टार किड्स का ही बोलबाला है. आए दिन किसी न किसी स्टार किड के फोटोज सोशल साइट्स पर वायरल होते ही रहते हैं सबसे ज्यादा चर्चित स्टार किड्स में सारा अली खान, तैमूर अली खान, सुहाना खान और न्यासा देवगन जैसे स्टार किड शामिल हैं| एक्ट्रेस सारा अली खान बॉलीवुड की स्टार बन चुकी हैं इसमें कोई दो राय नहीं है। ‘केदारनाथ’ और ‘सिम्बा’ जैसी हिट फिल्में देकर सारा अली खान ने ये जता दिया है कि वे सिर्फ एक स्टार किड्स ही नहीं हैं बल्कि एक अच्छी एक्ट्रेस भी हैं। वाकई में सारा अली खान को देखकर ऐसा नहीं लगता कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आए उन्हें अभी कुछ दिन ही हुए हैं।

कमाल का कॉन्फिडेंस लेवल सारा में देखने को मिल रहा है। इस समय सारा अली के पास फिल्मों की कतार है। जाहिर इस बात का श्रेय सारा की मम्मी अमृता सिंह को जाता है। बिना पिता के अकेले ही अमृता सिंह ने सारा अली खान को ना केवल पाला है बल्कि एक बढ़ियां परवरिश भी की है।अब तक आपने सारा अली खान के कई ग्लैमरस फोटोज देखे होंगे लेकिन यहां हम आपको सारा अली खान के कुछ ऐसे फोटोज दिखाने वाले हैं जो कि आपने शायद ही देखे होंगे –

 

इस फोटो में सारा अली खान अपनी मॉम अमृता सिंह, पापा सैफ और छोटे भाई इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो में सारा पापा सैफ के कंधे से टिककर खड़े हुए नजर आ रही हैं.

इस फोटो में भी सारा अपने पापा सैफ की शेविंग करते हुए नजर आ रही हैं|

बेबी सारा को गोद में लिए सैफ अली खान.

भाई इब्राहिम अली खान के साथ सारा.

अमृता सिंह और इब्राहिम अली खान के साथ सारा अली खान.

सैफ के साथ कार में बैठे हुए सारा अली खान.

इस फोटो में भी सारा अपने डैडी सैफ की गोद में नजर आ रही हैं.

अपने पापा सैफ की दूसरी शादी में भी सारा अली खान पहुंची थीं.

अब सारा अली खान बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस हो चुकी हैं. जिसका सबूत उनका इंस्टाग्राम अकाउंट देता है.अपने एक इंटरव्यू में सारा अली खान ने कहा, ‘एक्टिंग हमेशा से एक सपना रहा है, फिर भी इससे दूर रही। पहली बात कि मैं मोटी थी और दूसरी बात कि मैं बहुत पढ़ाकू थी और इसका मतलब था कि मुझे एक्टिंग नहीं करनी चाहिए। इसलिए मैं पढ़ाई करती रहती थी और एक समय था जब मेरी मां मेरी किताबों को छीन लेती थीं और कहती थीं कि इतना पढ़ना ठीक नहीं है।’

वही अगर वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान ने ‘केदारनाथ’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की है. इस फिल्म में उनके साथ सुशांत साथ राजपूत लीड रोल में नजर आए थे. काफी मुसीबतों ले बाद यह फिल्म रिलीज़ हुई थी लेकिन इस फिल्म को दर्शकों द्वारा कुछ खास पसंद नहीं किया गया|वहीं ‘केदारनाथ’ रिलीज़ से पहले सारा को दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ मिल गई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.