ये हैं दुनिया के वो अजीबो गरीब देश जहाँ देह व्यापार नहीं है गैर कानूनी, जाने कौन से हैं ये अजीबो गरीब देश
हमारे समाज में देह व्यापार का धंधा एक ऐसा काम है जिसे करने के लिए आज हजारों लाखों लोग मजबूर हैं. पैसे कमाने की चाहत और अपने जीवन यापन के लोग मजबूरी में इस धंधे में लिप्त हो जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहाँ देह व्यापार के धंधे को गैर कानूनी नहीं बल्कि कानूनी माना जाता है. तो आईये आपको बताते हैं की कौन से हैं वो देश जहाँ देह व्यापार के धंधे को गैर कानूनी नहीं माना जाता है और वहां की सरकार इसे लाखों लोगों एक रोजगार का जरिया मानती है.
ये है वो कुछ देश जहाँ देह व्यापार को गैर कानूनी नहीं माना जाता है
नीदरलैंड
आपको बता दें की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है नीदरलैंड का. एम्स्टर्डम के नीदरलैंड को एक तरह से वहां का रेड लाइट एरिया ही माना जाता है क्यूंकि यहाँ पर देह व्यापार का धंधा बहुत ही धर्रल्ले से चलता है और नीदरलैंड की सरकार याहं चलने वाले इस धंधे को गैरकानूनी भी नहीं मानती है.
कम्बोडिया
कम्बोडिया एक ऐसा देश जहाँ देह व्यापार का धंधा इतना ज्यादा फैला हुआ है की यहं दुनिया भर में सबसे ज्यादा एड्स और HIV के मरीज पाए जाते हैं. कम्बोडिया की सरकार इसके वाबजूद इस मामले में कुछ भी नहीं कर रही है बल्कि यहाँ देह व्यापार के धंधे को कानूनी अधिकार मिले हुए हैं.
केनिया
केनिया में वैसे देह व्यापार के धंधे को कानूनी अधिकार प्राप्त नहीं है लेकिन ये देश इसके वाबजूद भी देह व्यापार के मामले में तीसरे नंबर पर आता है. यहाँ लोग चोरी छुपे पैसों की तंगी की वजह से देह व्यपार जैसे धंधे में लिप्त होने के लिए मजबूर हैं और सबसे दुःख की बात तो ये है की इसके लिए यहाँ की सरकार भी कोई ठोस कादम नहीं उठा रही है.
फिलिपींस
ये एक ऐसा देश है जिसे सेक्स टूरिज्म के नाम से भी जाना जाता है. यहाँ देह व्यापार के धंधे को कानूनी तो नहीं माना जाता है लेकिन इसके वाबजूद भी यहाँ आने वाले टूरिस्ट को लुभाने के लिए हजारों की संख्या में लडकियां देह व्यापर की इस गन्दी दुनिया में लिप्त होने को मजबूर हैं.
स्पेन
ये एक ऐसा देश है जहाँ देह व्यापार को बिल्कुल भी गैर कानूनी नहीं माना जाता है. यहाँ कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से इस धंधे में घुस सकता है लेकिन यहाँ पर ये गैर कानूनी तब माना जाता है जब किसी को जबरदस्ती देह व्यापार करने पर मजबूर किया जाता है
थाईलैंड
फिलिपींस के बाद थाईलैंड दूसरा ऐसा शहर है जिसे विशेष रूप से सेक्स टूरिज्म के लिए ही जाना जाता है. वियतनाम युध्ह के बाद यहाँ की हालत इतनी ख़राब होगयी थी लोग अपने जीवन यापन के लिए देह व्यापार में लिप्त होने लगे और तब से लेकर आजतक थाईलैंड में इसे गैर कानूनी नहीं माना जाता है. यहाँ हर साल हजारों टूरिस्ट यहाँ के सेक्स बाजार देखने ही आते हैं.
ब्राजील
आपको बता दें की ब्राजील और मेक्सिको जैसे अमरीकी देशों में भी देह व्यपार को गैर कानूनी नहीं माना जाता है लेकिन यहाँ सेक्स रैकेट चलाना विशेष रूप से अपराध की श्रेणी में आता है.