कल 2 मार्च से इन 4 राशियों को मिलेगा लक्ष्मी माता का आशीर्वाद और आएगा छप्पर फाड़ के पैसा
हिन्दू धर्म में ऐसी मान्यता है कि शनि प्रत्येक मनुष्य को उसके पाप-पुण्य और कर्मों के आधार पर ही कृपा करते हैं एवं दण्डित भी करते है. शनि को हमेशा से ही क्रोधी प्रवृत्ति का माना जाता है. जब शनि की बात हो तो वह कौन से भाव में तथा किस धातु के पाद में है यह जानना अति आवश्यक हो जाता है|आपको बता दे कल यानि की 2 फरवरी से ही शनि देव की इन 4 राशियों पर विशेष कृपा होने वाली हैं, शनि देव के प्रभाव से माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा 4 राशियों पर रहेगी |आई जानते हैं इन राशियों के बारे में..
मिथुन राशि
मिथुन राशि मिथुन राशि, आपको नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी सम्भालनि पद सकती है. चन्द्रमा के असर के कारण आपको धन लाभ के अवसर बन रहे है. स्वास्थ से संबंधित छोटी परेशानी आ सकती है. मिथुन राशि के लोग कपूर की आहुति दें|इस राशि वालों को भाइयों और दोस्तों से भी सहयोग मिलेगा. गोचर कुंडली में चंद्रमा पांचवें भाव में है. इस राशि के लोगों को अचानक से धन लाभ हो सकता है. आप को ऑफिस और परिवार में कुछ बदलाव भी महसूस हो सकते हैं

कर्क राशि
कर्क राशि कर्क राशि, आपको कुछ अच्छे नोकरियो के अवसर प्राप्त हो सकते है. शादी से संबंधित कोई परेशानी चल रही थी तो वह भी समाप्त होगी. ईमानदारी के साथ मेहनत करते रहे आपको जल्द ही अच्छी खबर की प्राप्ति हो सकती है. कर्क राशि के लोग कपूर की आहुति दें|आप की पैसे से जुडी सभी समस्या खत्म होने लग जाएगी. हर समस्या में आपको उम्मीद की किरण नजर आने लगेगी. बहुत समय से जो रुका हुआ है वो धन लाभ होता है, तो आप सबसे पहले अपना उधार चुका देंगे.
सिंह राशि
सिंह राशि सिंह राशि, अपने आप पर विश्वास रखिये आपको आपका आत्मविश्वास जरूरी कार्यो में सफलता दिलाएगा. शनि देव की कृपा से इस राशि वालों के लिए आर्थिक वृद्धि के अच्छे संयोग बन रहे हैं, इस राशि के लोग काफी मजबूत होते हैं, संतान की शिक्षा में कोई बाधा आ रही है तो वो दूर होगी, ये लोग प्यार के मामले में सबसे अलग होते हैं, इस समय आपके आय के साधन बढ़ेंगे, धन लाभ मिलने की संभावना है. इसके साथ आपके लिए धन लाभ के भी अवसर बन रहे है. मान सम्मान की प्राप्ति होगी. आप होलिका दहन में लोहबान की आहुति दे|
तुला राशि
तुला राशि तुला राशि, बिजनेस में बड़ा फायदा होने की संभावना है. आपको जो समस्या कई दिनों से परेशान कर रही थी वह अब खत्म होती नजर आ रही है. इस समय आपके कार्यो में सफलता मिलेगी, किसी प्रॉपर्टी में निवेश करने का विचार आप बना पाएंगे, शनि के इस बदलाव से नौकरी वाले लोगों का ओहदा बढ़ेगा, धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, इस राशि के जातक अगर किसी बीमारी से ग्रस्त हैं, तो राहत मिलेगी, भाई बहनों के रिश्ते में चल रही कड़वाहट दूर होगी. समय से पहले आप अपना कोई बचा हुआ कार्य निपटाले अन्यथा बड़ी मुसीबत में फस सकते है. आप होलिका दहन में गुड़ की आहुति दे.