शर्मीला टैगोर ने अपनी बायॉपिक को लेकर किया ये बड़ा खुलास ,कहा – पोती सारा अली खान निभाए ये खास किरदार
पिछले साल फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में अपने किरदार की शुरुआत करने वाली सारा अली खान आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में रहती है। फिलहाल, सारा ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग में व्यस्त है। इसी बीच केदारनाथ एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अभिनेत्री शर्मीला टैगोर हाल ही में मुंबई में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थी। इस दौरान मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए शर्मीला टैगोर ने कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने ‘सारा अली खान के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरी पोती सारा अली खान एक बेहतरीन एक्ट्रेस है। अगर मेरी बायॉपिक बनती है तो सारा मेरी भूमिका में उसमें दिखाई दे।
सारा का लुक अपनी मां अमृता सिंह की तरह है। साथ ही वो अपनी मां की तरह एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी है।’ सारा अली खान के बारे में बात करते हुए शर्मीला के आगे कहा- ‘सारा का अभिनय देख मैं उससे काफी इम्प्रेस हूं। वो जिस तरह से मीडिया को इंटरव्यू देती है मैं उसे देख हैरान भी हूं। मुझे सारा पर बहुत गर्व है कि सारा मेरे परिवार की बेटी है।’मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए शर्मीला ने आगे कहा- ‘मेरे सभी पोते-पोतियां तेजी से आगे बढ़ रहे है। साथ ही वो अपने परिवार की परंपरा को भी आगे बढ़ा रहे है। ये सब देख मैं बहुत खुश हूं। इसके लिए मैं भगवान को शुक्रिया करूंगी। मेरे पोते और पोती के बारे में ये सब कुछ सुनना मेरे लिए किसी खुशी से कम नहीं है।’
बता दे की शर्मिला टैगौर ने हैलो! हॉल ऑफ फेम अवार्ड्स 2019 के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी आत्कथा लिखने की शुरुआत की है। ऐसे में सवाल पूछा गया कि आत्मकथा लिखने के बाद आजकल लोग उसे बायॉपिक बनाने में देर नहीं करते, इस पर आपके विचार क्या हैं, जवाब में शर्मीला ने बताया कि बायॉपिक बनाना हार्डकोर बिजनेस का काम है, अगर कभी किसी निर्माता को लगा कि उनकी कहानी दर्शक देखना चाहते हैं और यह फायदेमंद भी होगा, तो जरूर बनाई जाएगी बायॉपिक।
इसके अलावा शर्मिला से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की आपकी अपनी फेवरेट फिल्में कौन सी हैं और फिल्म इंडस्ट्री का कोई यादगार जो आज आप शेयर करना चाहें? इस पर उन्होंने जवाब दिया है कि यादगार लम्हें बहुत सारे हैं, रही बात फिल्मों की तो जिन फिल्मों में मैंने काम किया है, वह सभी फेवरेट हैं. सभी फिल्में मेरे बच्चों की तरह हैं, जैसे मैं अपने बच्चों में किसी एक को फेवरेट नहीं कह सकती, ठीक उसी तरह फिल्मों के लिए भी है. इतने कम समय में कुछ बताना मुश्किल है|
ये किताब कब तक सामने आएगी, इसके बारे में उन्होंने कहा ‘मैंने अभी ही लिखने की शुरुआत की है, मुझे नहीं लगता कि कब तक सामने आएगी, मैं जल्दबाजी में बिल्कुल भी नहीं हूं, लेकिन एक दिन जरूर आपके सामने होगी मेरी किताब.’ इसके अलावा उन्होंने नाम के लिए कहा कि, तो क्या नाम सोचा है आपने आपकी आत्मकथा का? आत्मकथा का नाम तो दर्शकों पर होगा, जो वह सुझाव देंगे, वही नाम रखूंगी. शायद मैं किताब के टाइटल के लिए एक ऑपिनियन पोल ले लूं. अब देखा जायेगा कि ये कहानी पर्दे पर आती है या नहीं.