21 जुलाई सावन के शिवरात्रि के दिन शिवजी को प्रसन्न करने के लिए करें ये उपाय, पूरी होंगी सारी इच्‍छाएं

अभी सावन का महिना चल रहा है और इस समय हर सोमवार को शिव भक्‍तों का तांता मंदिरों में लगा रहता है। ह‍िंदू धर्म में सावन का महीना शिव जी की आराधना के लि‍ए महत्‍वपूर्ण माना जाता है। सावन में लोग सोमवार का व्रत भी रखते हैं। माना जाता है कि सोमवार का दिन भगवान शिव का होता है और सावन में हर कोई भगवान शिव को प्रसन्‍न करने में लगा रहता है क्‍यों‍कि यही वो महिना है जब भगवान शिव धरती पर आते हैं। वैसे तो भगवान शिव बड़े ही भोले स्‍वभाव के है इसलिए उनको प्रसन्‍न करना ज्‍यादा कठिन नहीं है। वो अपने भक्तों से बहुत जल्‍द प्रसन्‍न होकर उनकी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं।

 

 

सावन के सोमवार को भगवान शिव जातकों की सारी समस्याओं और बधाओं से मुक्ति देते हैं। इस दिन शिव की अराधना करने पर जीवन में सभी बाधाएं खत्म होंगी। शिवभक्त अपने शिव की भांग, धतूरा और शहद से पूजा करें तो उन्हें शक्ति और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान होता है और उनकी सारी इच्छाएं पूरी होती है। सावन मास में शिवपुराण और शिव चालीसा का पाठ करना भी श्रेयस्कर होता है। बताया जा रहा है कि इस महीने में जो सोमवार और सोलह सोमवार को करेगा उसके लिए ये व्रत बहुत ही शुभ फलदायी होगा।

वैसे तो हर महिने शिवरात्रि आती है लेकिन सावन महिने में आने वाली शिवरात्रि को फाल्‍गुन माह के शिवरात्रि के जैसा ही महत्‍वपूर्ण माना जाता है। इस महिने की शिवरात्रि का इंतजार हर भक्‍त को होता है फाल्‍गुन के बाद इसी माह के शिवरात्रि को पुण्‍य माना जाता है इसलिए सभी भक्‍त इस शिवरात्रि की में पूजा अर्चना करते हैं। सावन माह में सोमवार के साथ साथ शिवरात्रि का आना काफी अच्‍छा होता है। मान्‍यता है कि सावन माह के शिवरात्रि के दिन जो भी भक्‍त सच्‍चे मन से भगवान शिव की पूजा करते हैं उनके सारे कष्‍ट दूर हो जाते हैं।

अगले पेज पर पढ़े वो उपाय :