माँ की डेड बॉडी देख जाह्नवी और खुशी ने किया कुछ ऐसा ,जिसे जानकर आप भी नहीं कर पाएंगे यकीन

हमारे देश की फेमस अदाकारा और देशभर में सभी लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री श्रीदेवी का अंतिम संस्कार आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई में किया गया। श्रीदेवी का पार्थिव शरीर जैसे ही मुंबई पहुंचा उसे आखिरी बार देखने और आखिरी सलाम देने के लिए मानो पूरा मुंबई एक रास्ते पर निकल चुका था. श्रीदेवी की अंतिम यात्रा एअरपोर्ट से लेकर उनके घर तक की होनी थी| अंतिम संस्कार के पहले श्रीदेवी को दुल्हन की तरह लाल कपड़ों में सजाया गया है। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई।

इस दौरान सलमान खान, शाहरुख, ऐश्वर्या राय और विद्या बालन सहित कई बड़े स्टार्स रोते हुए नज़र आए। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा ट्रक पर निकली जिसे सफेद फूलों से सजाया गया था। उनके पार्थिव शरीर के साथ पति बोनी कपूर, बेटे अर्जुन कपूर और बेटी जाह्नवी मौजूद थीं। इस दौरान, श्रीदेवी की मौत पर बेटियों का रिएक्शन कुछ ऐसा था जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। कई दिनों बाद ये पहला मौका था जब जाह्नवी अपनी माँ को देख पायीं थीं. वो उनसे बात तो नहीं कर सकती थीं हाँ लेकिन उन्हें आखिरी बार देख ज़रूर सकती थीं|

बहुत से लोग अपनी फेवरेट स्टार के अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के करीबी एअरपोर्ट से लेकर उनके घर तक मौजूद रहे। इस मौके पर उनका पूरा परिवार भी साथ में था। अर्जुन कपूर जो श्रीदेवी के सौतेल बेटे हैं, वो भी इस दौरान भावूक नज़र आये। श्रीदेवी की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार शामिल हुए और श्रीदेवी को अंतिम बिदाई दी। लेकिन, आपको बता दें कि श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर अंतिम बार अपनी माँ से नहीं मिल सकी थीं।

जब उनको अटैक आया वो उस वक्त मुम्बई में थीं। जाह्नवी और ख़ुशी के इस कदम से वहां बैठे सभी लोग हैरान रह गए थे क्योंकि बताया जा रहा है कि जबसे ख़ुशी और जाह्नवी ने अपनी माँ के बारे में सुना था तबसे दोनों ने किसी से भी बात करना बंद कर दिया था. वो सिर्फ रोती थीं और बेसुध हो जाया करती थीं, जब होश आता था तो फिर माँ को याद करके रोने लगती थीं लकिन जब उन्होंने अपनी माँ के पार्थिव शरीर को सामने देखा तो वो खुद को रोक नही पायीं और फूट-फूटकर रोने लगीं|

अपनी माँ के पार्थिव शरीर को देखकर दोनों का अपने आप पर काबू नहीं रहा और वह बिलकुल माँ के साथ चिपक गयी और माँ को छोढ़ने को तैयार ही नहीं हो रही थी , हालात कुछ ऐसे हो गए कि अर्जुन कपूर को दोनों को संभालना पड़ा। उन्होंने जब अपनी मां को देखा तो वो काफी भावूक हो गई थीं और माँ के साथ चिपक गयी, कह रही थी की माँ हमें आप के बिना नहीं जीना है, हम भी आप के साथ चलेंगे| श्रीदेवी की मौत पर बेटियों का रिएक्शन देख वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में अपनी फेवरेट स्टार के अंतिम दर्शन के लिए लाखों की संख्या में लोग मौजूद रहे। श्रीदेवी को उनके आखिरी सफर पर निकलने से पहले दुल्हन की तरह सजाया गया है। श्रीदेवी को अंतिम संस्कार से पहले लाल बनारसी साड़ी, बंदी, होंटों पर लिपिस्टिक और गले में हार पहनाया गया था। आपको बता दें कि श्रीदेवी पांच दशकों तक बॉलीवुड से लेकर तेलुगू, तमिल और कन्नड़ सिनेमा में सराहनीय कार्य किये हैं।

श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए उनके फैन्स भी काफी संख्या में हाथों में फूल लिये वहां मौजूद हैं। इसके अलावा, बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों ने भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी। श्रीदेवी अंतिम यात्रा में काजोल, अजय देवगन, अभिनेत्री एश्वर्य राय बच्चन, जया बच्चन फराह खान, अक्षय खन्ना, रवि किशन, हेमा मालिनी, ईशा देओल सुरेश ओबेरॉय विवेक ओबेरॉय, संगीतकार बप्पी लहरी और सैफअली खान की बेटी सारा अली खान सभी मौजूद रहे।