सांप-नेवले की खूनी लड़ाई देखकर लोगों की थम गई सांसे, एक बार जरूर देखें वीडियो
अक्सर आपने सुना होगा कि सांप और नेवले की लड़ाई होती है। ये एक ऐसी प्रजाती है जो हमेशा एक दूसरे के दुश्मन बने रहते हैं और जब भी कभी ये एक दूसरे के सामने आते हैं तो दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें आप देखेंगे इन जानवरों के बीच जब लड़ाई शुरू होती है तो कभी इसमें नेवला जीतता है तो कभी सांप लेकिन अधिकर लड़ाई में नेवले के जीतने की संभावनाएं ज्यादा होती हैं।
जब भी सांप पर नेवला हमला करता है तो वह सीधे उसके फन को निशाना बनाता है ताकि सांप उस पर अपना जहर ना उगल सके और वह अपने मुंह से सांप को जमींदोज कर देता है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जिसका वीडियो सामने आया है लेकिन इस बार लड़ाई कुछ खास थी तभी तो बीच सड़क पर जब तक सांप और नेवले की लड़ाई चलती रही तबतक गाड़ी वाले डर के मारे वहां से गुजरने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
कभी सांप नेवला को अपने जहर से हराने की कोशिश करता तो कभी नेवला सांप को जमीन पर पटकता। सरेआम बीच सड़क पर हो रही इस लड़ाई के कारण दोनों तरफ के आवागमन रूक गई और लोग काफी देर तक इस नजारे को देखते रहे जिसमें से किसी शख्स ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। काफी देर मशक्कत के बाद भी फाइनल नतीजा नहीं निकल पाया और सांप को जख्मी कर नेवला झाड़ियों में चला गया। लेकिन सांप ने हार नहीं माना वो अभी भी रणभूमि में डटा रहा।
देखें वीडियो:
वीडियो ज़रूर देखें ।
Posted by Krantikari Namo India on Friday, March 17, 2017