ऐसे हैं रियल लाइफ में “तारक मेहता के उल्टा चश्मा” के ये मशहूर किरदार , इनके काम और सैलरी जानकर यकीन नहीं होगा…

कॉमिडी शोज कभी किसी खास उम्र वर्ग की चॉइस नहीं रहे, बल्कि इनकी टारगेट ऑडियंस का दायरा हमेशा से ही बहुत बड़ा रहा है। इन्हें सभी परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद करते हैं। जब बात कॉमिडी शोज की हो, तो सबसे पहला नाम ज़ुबां पर सालों से लोगों को हंसाते आ रहे शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा ‘ का  आता है।

इस शो में हर एक किरदार इतना मनोरंजन करता है कि कोई अपनी हंसी चाहकर भी नहीं रोक सकता है. इस नाटक को नीला टेली फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने निर्मित किया जिसके मालिक आसित कुमार मोदी है, इस सीरियल के कोई भी किरदार पहचान का मोहताज नहीं है|इस शो की पॉप्युलैरिटी का एहसास सेट के बाहर खड़े फैंस के हुजूम को देख कर ही लग जाता है

लोगों को हंसाहसा कर लोटपोट कर देने वाला सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा” भारत में  इतना ज्यादा फेमस है कि हर घर में लोग इस सीरियल की कॉपी करते हैं ताकि उनके आस-पास कॉलोनी में भी गोकुलधाम सोसायटी जैसा मेलझोल और प्रेम बढ़े, शायद लोग इसलिए इस शो को ज्यादा देखते हैं. सीरियल के हर एक करिदार की एक्टिंग करते हैं, लेकिन रियल लाइफ में इन करिदारों का असली लाइफस्टाइल देखकर आपको भी यकीन नहीं होगा

जेठालाल-दिलीप जोशी

सीरियल में जहां हम दिलीप जोशी (जेठा लाल) को मस्तमौला और हंसमुख देखते हैं, वहीं असल जिंदगी में सेट पर वह खड़ूस नजर आते हैं। यह कहना है प्रॉडक्शन से जुड़े कई मेंबर्स का। उनके मुताबिक, सेट पर वे काम को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करते। उन्हें हर चीज पर्फेक्ट चाहिए होती है।तारक मेहता में जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है और इनके एक बेटी नीयती और एक बेटा ऋत्विक है, जोशी एक दिन में 50 हजार कमाते हैं इनकी लाइफस्टाइल देखकर हर कोई हैरान हो जायेगा.

दया गड्डा- दिशा वकानी

सबसे ज्यादा हंसाने वाली दया बेन को तो हर महिला जानती है. इनका नाम दिशा वकानी है दिशा को बचपन से ही टीवी में जाने का शौक था और आज दया एक दिन में 40 हजार कमा लेती हैं| सीरियल की जान दिशा वकानी यानी दया बेन बताती हैं, पिछले 7 साल से शूटिंग करते-करते उन्हें इस सेट से खासा लगाव हो गया है। वह इसे अपना घर मानती हैं। ऐक्टिंग के प्रति उनके जुनून और हर दिन कुछ नया करने की चाह उन्हें सेट पर आने के लिए प्रेरित करती है।

तारक मेहता-शैलेश लोढ़ा

सीरियल में जेठालाल के परम मित्र का रोल अदा करने वाले शैलेश का जन्म राजस्थान के सिरोही जिले में हुआ. शैलेश एक अभिनेता के साथ एक राइटर भी हैं जिन्होंने काफी किताबे लिखी हुईं हैं, और इससे पहले शैलेश कॉमेडी में भी काम करते थे. शौलेश एक दिन में 32 हजार लेते हैं.

 

तप्पू -भव्या गाँधी 

तप्पू सेना का तो जबाव ही नहीं है. 11 साल के तप्पू ने सीरियल में गजब का धमाल मचा रखा है. तप्पू एक दिन में 10000 शो में लेते हैं. भव्य गांधी ने 2010 में आई फिल्म स्ट्राइकर में भी नजर आ चुके हैं, इस फिल्म में सिद्धार्थ, विद्या मलवाड़े, पद्म प्रिया, अनुपम खेर, सीमा बिस्वास और आदित्य पंचोली ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई थीं.  ]

चम्पकलाल -अमित भट्ट

तारक मेहता में बापूजी का रोल निभाकर पुरे सोसाइटी के लोगो को उपदेश देकर अमित भट्ट ने अपनी एक अलग पहचान बना ली। अमित भट 40 साल के है और वैसे उम्र में जेठालाल से भी छोटे है। अमित भट 16 सालो से थिएटर में काम कर रहे थे और इन्होने कई गुजराती और हिंदी सीरियल में काम किया है।