रात को सोने से पहले घर के बाहर फेक दे ये 4 चीजें, कभी दरिद्रता नहीं आएगी

दोस्तों इस दुनियां में हर इंसान चाहता हैं कि उसे जीवन में कभी कंगाली और गरीबी ना देखनी पढ़े. लेकिन कई बार वक़्त का पहियाँ ऐसा घूमता हैं कि बड़े बड़े लोग भी दिवालिया का शिकार होकर सड़क पर आ जाते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपके घर की बरकत बनी रहे और आपको जीवन में कभी कंगाली का सामना ना करना पढ़े तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं. घर में आने वाली दरिद्रता आपके मकान की नकारात्मक उर्जा के कारण पनपती हैं. ये नकारात्मक उर्जा आपके द्वारा की जाने वाली कई छोटी छोटी गलतियों के चलते घर में एकत्रित होती जाती हैं और फिर एक दिन जब घर में इसकी मात्रा हद से ज्यादा बढ़ जाती हैं तो ये कंगाली के रूप में फट कर बाहर निकलती हैं. फिर आपके घर एक के बाद एक नुकसान होने लगता हैं और आपको तिजोरी से पैसा कम होता जाता हैं.

ऐसे में इन सबसे बचने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जो आपके घर नकारात्मक उर्जा को एकत्रित नहीं होने देंगे और आप दरिद्रता का शिकार होने से बच जाएंगे. याद रहे ये सभी उपाय आपको रात को सोने से पहले करने हैं.

रात को सोने से पहले बाहर फेंक दे ये चीजें

1. रात को सोने से पहले घर में जमा धुल मिट्टी को बाहर फेंक दे. इसके लिए आपको रात में या शाम को झाड़ू लगाना हैं. कई लोग शाम को झाड़ू तो लगा लेते हैं लेकिन मिट्टी को कोने में इकठ्ठा कर देते हैं. आपको ये गलती नहीं करनी हैं. झाड़ू लगाने के बाद निकलने वाली मिट्टी को घर में रातभर ना रखे बल्कि इसे घर से बाहर फेंक दे. यदि ये मिट्टी रात भर घर के अन्दर रहेगी तो लक्ष्मी ऐसे गंदे वातावरण में आपके घर प्रवेश नहीं करेगी.

2. रात को सोने से पहले कचरे का डब्बा अवश्य साफ़ करे. हम दिन भर में जो भी कचरा निकालते हैं उसे आम तौर पर एक डस्टबिन में रख देते हैं. लेकिन रात होने पर इस डस्टबिन में कचरा ना रहने दे इसे खाली कर बाहर फेंक दे. यदि आप कचरे को रात भर घर में ही रहने दोगे तो ये नकारात्मक उर्जा पैदा करेगा जो आपके घर और परिवार के लिए हानिकारक हो सकती हैं.

3. जब भी हम खाना बनाते हैं तो बहुत सा झूठन बच जाता हैं. ऐसे में आपको खाने के बाद बर्तन में जमा झूठन इकठ्ठा करना हैं और इसे घर के बाहर फेंकना हैं. कई लोगो कि आदत होती हैं कि वो इस झूठन को बेसिन में ही पढ़े रहने देते हैं. लेकिन यदि आप इसे रात भर घर में रखेंगे तो दरिद्रता के घर में आने के चांस बढ़ जाएंगे.

4. कई लोग जब बालों में कंघी करते हैं तो सिर से झड़े बाल कंघी में ही रहने देते हैं या इसे पास के किसी कोने में फेंक देते हैं. आपको इन बालों को रात को सोने से पहले बाहर फेकना चाहिए. ये बाल घर में रखना अशुभ माना जाता हैं. इनके रात भर घर में रहने से किसी का कुछ बुरा भी हो सकता हैं.