एक समय में आत्‍महत्‍या करने वाली थीं ये एक्‍ट्रेस, अब अपने इस नए लुक से सबकी बोलती कर चुकी हैं बंद

ऐसा अक्‍सर कम ही देखने को मिलता है कि जब कोई स्टार बैक टू बैक अपनी तस्वीरों के कारण चर्चा का विषय बन रही हों। इस लिस्ट में ये मेरी लाइफ है की सीधी इमेज वाली बोल्ड स्टार शमा सिकंदर का नाम शामिल है। शमा सिकंदर टीवी की दुनिया का मशहूर नाम हैं।  वहीं ये भी बता दें कि ये इन दिनों एक बार फिर से अपनी तस्वीरों की वजह से फिर सुर्खियों में हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब शमा ने बिकिनी फोटो शेयर की है। इससे पहले भी वह अपनी बोल्ड अदाओं से इंटरनेट पर सनसनी मचा चुकी हैं।

शमा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। जहां वह अपनी एक से बढ़कर एक फोटो फैंस के साथ साझा करती हैं। वह अक्सर अपने फोटोशूट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। शमा को घूमने-फिरने की काफी शौक है। वह जहां भी जाती हैं अपनी खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती। स्विमिंग पूल के किनारे समा अपनी बोल्डनेस से फैंस का दिल जीत रही हैं।

शमा सिकंदर को टीवी सीरियल ये है लाइफ से पहचान मिली थी। इस सीरियल में शमा सिंपल से किरदार में नजर आई थीं। सिंपल लड़की के किरदार में अपनी पहचान बना चुकी शमा ने मेकओवर के बाद दोबारा एक्टिंग की दुनिया में वापसी की। इसके बाद उन्होंने सीरियल ‘बालवीर’ में ‘भयंकर परी’ का किरदार निभाया था।  शमा सिकंदर वेब सीरिज ‘माया’ और शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ से अपने बोल्‍डनेस के कारण सुर्खियों में आई थी। शमा ने यूट्यूब पर शार्ट फिल्म सेक्सोहॉलिक से वापसी की। इस शॉर्ट फिल्म में शमा ने अपने को-स्टार के साथ कई किसिंग और बोल्ड सीन दिए हैं। उनका यह बोल्ड मेकओवर देखकर फैंस भी चौंक गए थे। वैसे सभी ने उनके इस बोल्ड अंदाज की तारीफ की थी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शमा सिकंदर का खुद का फैशन बुटीक है जिसका नाम शैशा है। इस बुटीक के लॉन्च पर सुष्मिता सेन समेत कई हाई प्रोफाइल सेलेब्स मौजूद थे। फिलहाल पर अपने मॉडलिंग और डिजाइनिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वहीं ये भी बता दें कि शमा सिकंदर ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वो डिप्रेशन में चली गई थीं। डिप्रेशन में होने की वजह से उन्होंने 5 साल पहले सुसाइड करने की भी कोशिश की थी।

इतना ही नहीं शमा सिकंदर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें वो बेबाकी से कास्टिंग काउच के मुद्दे पर बोली हैं। शमा ने कहा कि फिल्मों के दौरान कई बार उन्होंने कास्टिंग काउच का सामना किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने खुद कभी इस रास्ते जाने का फैसला नहीं किया, पर उन्हें लगता है कि जो भी इस रास्ते जाता है, वो बुरा नहीं है, ये उसका अपना चुनाव है। शमा ने बताया कि कैसे उन्‍होंने 14 साल की उम्र से काम की शुरुआत कर दी थी, तब मुझे कोई छूता या थपकी मारता तो मुझे उसके इरादे समझ नहीं आते थे। पर जब बाद में सब समझ आया तो वो बहुत हैरान हुई। इस बयान से भी वो काफी चर्चा में आ गई थीं।

बताते चलें कि शमा ने ‘ये मेरी लाइफ है’ (2003), ‘सेवन’ (2011) और ‘बालवीर’ (2014) चुनिंदा सीरियल्स में काम किया हैं। उन्होंने फिल्म ‘प्रेम अगन’ (1998), ‘मन’ (1999), ‘अंश’ (2002), ‘धूम धड़ाका’ (2008) में भी एक्टिंग की है।