साल 2017 में दुनिया छोड़ चले गए ये 13 मशहूर फिल्म स्टार, शशि कपूर से लेकर विनोद खन्ना तक का है इसमें नाम
ये साल 2017 बॉलीवुड के बहुत बुरा साबित हुआ है और ये तो जाते जाते ही बुरा साबित हो गया। इसका अंदाजा आप शशि कपूर के निधन से लगा सकते हैं। अभी बिते 4 दिसंबर को ही शशि कपूर का लंबी बिमारी के बाद निधन हो गया। शशि कपूर ही नहीं इस साल कई ऐसे ही मशहूर स्टार इस दुनिया को छोड़कर चले गए। इसलिए कहा जा सकता है कि बॉलीवुड ने इस बार बहुत कुछ खोया है।
आज हम आपको कुछ ऐसे ही मशहूर स्टार के नाम बताने जा रहे हैं जिसे फिल्म जगत ने 2017 में खो दिया है। इनमें बॉलीवुड से लेकर साउथ और रीजनल सिनेमा के भी कई एक्टर-एक्ट्रेसेस शामिल हैं। इस साल जिन मशहूर अभिनेताओं की मृत्यु हुई उनमें विनोद खन्ना, इंदर कुमार, से लेकर साउथ एक्टर रवि तेजा के भाई भरत भूपतिराजू और भी शामिल हैं। तो आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जो 2017 में दुनिया को अलविदा कह गए।
शशि कपूर उम्र 79 साल डेथ 4 दिसंबर 2017 वजह किडनी की समस्या
विनोद खन्ना
उम्र 71 साल डेथ 27 अप्रैल 2017 वजह ब्लैडर कैंसर
ओम पुरी
उम्र 66 साल
डेथ 6 जनवरी 2017
वजह हार्ट अटैक
इंदर कुमार
उम्र 43 साल
डेथ 28 जुलाई 2017
वजह हार्ट अटैक
भरत भूपतिराजू
तेलुगु एक्टर
उम्र 45 साल
डेथ 24 जून 2017
वजह कार एक्सीडेंट
सोनिका चौहान
उम्र 27 साल
बंगाली एक्ट्रेस
डेथ 29 अप्रैल 2017
वजह कार एक्सीडेंट
अमृत पाल
बॉलीवुड एक्टर
उम्र 76 साल
डेथ 19 जून 2017
वजह लिवर सिरोसिस
अंजली श्रीवास्तव
भोजपुरी एक्ट्रेस
उम्र 29 साल
डेथ 19 जून 2017
वजह सुसाइड
बितास्ता साहा
बंगाली एक्ट्रेस
उम्र 28 साल
डेथ 7 फरवरी 2017
वजह सुसाइड
कृतिका चौधरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस
उम्र 24 साल
डेथ 13 जून 2017
वजह मर्डर
प्रदीप कुमार
तेलुगु एक्टर
उम्र 29 साल
डेथ 3 मई 2017
वजह सुसाइड
रेखा सिंधु
कन्नड़ एक्ट्रेस
उम्र 22 साल
डेथ 5 मई 2017
वजह कार एक्सीडेंट