फिल्म ‘फूल और कांटे’ की इस मशहूर अदाकारा का हो गया है ये हाल, पहचानना हुआ मुश्किल

बॉलीवुड की दुनिया में आप ऐसे कई एक्‍टर व एक्‍ट्रेस को जानते होंगे जिन्‍होंने अपने समय में काफी नाम कमाए हैं लेकिन वहीं आज वो कैसे जी रहे हैं किसी को नहीं पता वो दुनिया के भीड़ में खो गए हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही एक्‍ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो वाकई में काफी मशहूर रह चुकी हैं। जिन्‍होंने एक्टर अजय देवगन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम भी किया है। आप सभी ये तो जानते ही होंगे कि अजय देवगन ने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है। अजय देवगन एक ऐसे एक्टर हैं जो अपनी कॉमेडी से लेकर हर किरदार में एकदम फिट बैठते हैं।

वहीं आपको ये बता दें कि पूरे फिल्म इंडस्ट्री में अजय देवगन को एक मझा हुआ एक्टर माना जाता है क्‍योंकि अजय ने कॉमेडी, रोमांस और एक्शन के साथ ही गंभीर मुद्दों पर बनी फिल्मों में भी जबरदस्त एक्टिंग कि है। इतना ही नहीं उन्‍हें उनकी अदाकारी के लिए दो राष्ट्रीय पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं। उन्‍होंने हर किरदार को बखूबी निभाया है।

लेकिन आज हम आपको अजय देवगन के बारे में नहीं बल्कि उनकी डेब्यू फिल्म फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि उनकी भी डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्‍म का एक गाना धीरे धीरे प्‍यार को बढ़ाना है आज भी लोगों को उतना ही पसंद है इस फिल्‍म ने दो स्‍टार को पहचान दी एक तो अजय देवगन और दूसरी मधुबाला रघुनाथ को। फिल्म में बेहतरीन अभिनय करने वाली मधुबाला को लोग पसंद करने लगे थे। मधुबाला ने एक के बाद एक कई सुपहिट फिल्में की और लोगो के दिलो में बस गई।

बॉलीवुड में ऐसी बहुत सी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने अपना करियर शुरूआत करते ही खत्म कर दिया। किसी अभिनेत्री ने शादी कर ली तो कोई अभिनेत्री अधिक समय तक दर्शको के दिलो पर राज नहीं कर सकी। कुछ ऐसा ही हुआ अजय देवगन की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ के साथ भी। 22 नवंबर 1991 को अजय देवगन के साथ फिल्म फूल और कांटे से अपना डेब्यू करने वाली मधुबाला रघुनाथ आज कल कहां है ये शायद ही किसी को मालूम हो।

जी हां लेकिन आपको बता दें कि मघुबाला व अजय देवगन जब स्‍टार बने थें तब बॉलीवुड में जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, सनी देओल का राज चलता था। लेकिन, अजय देवगन और मधुबाला की इस सुपरहिट डेब्यू फिल्म ने इन सभी स्टार्स को चुनौती दे ड़ाली। अजय देवगन के साथ मधुबाला कि यह फिल्म एक्शन और रोमांस से सराबोर थी। इस फिल्म ने जैकी श्रॉफ, सनी देओल और सुनील शेट्टी तीनों के करियर पर काफी असर डाला।

आलम ये रहा कि इस एक फिल्म से ये तीनों एक्टर्स की बॉलीवुड में बादशाहत कम होने लगी और सलमान खान व आमिर खान के साथ अजय देवगन बॉलीवुड के ऊभरते हुए सितारे बन गए। आज हम बात फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ की कर रहे हैं।
जिसके बाद मधु ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में और काम किया लेकिन वो उतनी सफल नहीं हो सकीं।

इस वजह से उन्‍होंने बॉलीवुड से दुरी होना पड़ा। हालांकि, मधुबाला ने कई और फिल्मों में काम किया। फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ की आखिरी फिल्म 2011 में लव यू कलाकर थी। इस फिल्म के बाद फूल और कांटे की हिरोइन मधुबाला रघुनाथ अभी तक किसी फिल्म में नज़र नहीं आई है।