ISIS में जाने के लिए घर छोड़कर भागी थी ये लड़की, आज 4 साल बाद हुआ ऐसा हाल की खुद पर ही आ रहा रोना
ISIS जिसके बारे में पूरा विश्व जानता है ये टेररिस्टों का संगठन है, आए दिन इसकी क्रुरता की खबरें सामने आती ही रहती हैं इस संगठन के कई पूर्व नाम हैं जैसे आईएसआईएस अर्थात् ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया’, आईएसआईएल्, दाइश आदि। ISIS नाम से इस संगठन का गठन अप्रैल 2013 में हुआ। ये संगठन कम उम्र के युवाओं को अपने झांसे में लेकर अपने संगठन में शामिल करता है और फिर उनसे गलत काम करवाता है। ये इसी तरह से अपने संगठन को धीरे धीरे विस्तृत कर पूरे देश में राज करने का सपना देख रहा है।
आज हम आपको एक ऐसी ही कहानी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो कि छात्रा के साथ हुआ, जी हां कुछ ऐसा ही हुआ एक छात्रा के साथ जो कि इस संगठन के झांसे में आकर अपनी पूरी जिंदगी को ही खत्म कर चुकी थी। दरअसल आपको बता दें कि हम जिस छात्रा के बारे में बात कर रहे हैं वो एक 19 साल की लड़की शमीमा बेगम सामने आई है। ये घटना आज से 4 साल पहले की है जब शमीमा इस आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए ब्रिटेन से इस इस्लामिक देश आई थी। पर अब इसे उस बात का पछतावा है जी हां बता दें कि अब वो अपने घर लौटना चाहती है बता दें कि इस संगठन में शामिल होने आई शमीमा यहां एक रिफ्यूजी कैंप में रह रही है और वह 9 महीने की गर्भवती भी है।
हाल ही में मीडिया को दिए गए इंटरव्यू के दौरान शमीमा ने कहा कि वो अब घर लौटना चाहती है क्योंकि वो गर्भवती है दरअसल शमीमा ने उन भयावह घटनाओं के बारे में बात की जिन्हें उसने देखा। शमीमा ने बताया कि घर से भागते वक़्त शमीमा अकेली नहीं थीं। वह अपने दो क्लासमेट्स के साथ घर छोड़कर इस खतरनाक संगठन में शामिल होने के लिए भागी थी। ये तीनों लड़की लंदन में अपना घर छोड़कर सीरिया जा पहुंची । इसके बाद उसने जो कुछ भी देखा वो बेहद खौफनाक था।
शमीमा ने बताया कि ‘ये सब देखकर वह कभी हतोत्साहित नहीं हुई’ लेकिन वह अपने बच्चे के लिए घर लौटना चाहती है। शमीमा ने यह भी बताया कि उसके साथ ब्रिटेन छोड़ने वाली दो अन्य स्कूल छात्राओं में से एक बमबारी में मारी गई। हालांकि तीसरी लड़की के साथ क्या हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। शमीमा का कहना है कि वो अभी 9 माह की गर्भवती है और इससे पहले भी दो बार मां बन चुकी है लेकिन शमीमा के वह दोनों नवजात बच्चे मर गए थे पर अब वो तीसरी बार गर्भवती होने के बाद वह वहां से भागना चाहती थी क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसका ये बच्चा भी मर जाए। बता दें, शमीमा ने डच नागरिक से शादी की थी जो उस समय ISIS में शामिल होने आया था।
यह भी पढ़ें :
फेसबुक डेटा लीक मामला- इस ऐप के कारण हुआ डेटा लीक,कहीं आपने तो नहीं की थी डाउनलोड ?
भारतीय मूल की ये लड़की अमेरिका में बन गई पॉर्न स्टार, ऐसे हुई थी इनके करियर की शुरूवात