आमिर खान के प्यार में ये विदेशी पत्रकार हो गई थी प्रेग्नेंट, फिर जो हुआ वो… जरूर देखे तस्वीरें

अगर हम बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट की बात करे तो ऐसे में सब के दिमाग में सबसे पहले एक ही नाम आता है. जी हां आप लोग एकदम सही सोच रहे है. हम भी यहाँ किसी और की नहीं बल्कि आमिर खान की ही बात कर रहे है. जिन्हे बॉलीवुड में परफेक्ट एक्टर के नाम से भी जाना जाता है. गौरतलब है कि आने वाली चौदह मार्च आमिर खान के लिए बेहद खास है. वो इसलिए क्यूकि इस दिन ही इस परफेक्ट एक्टर का जन्म हुआ था. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आने वाली चौदह मार्च को आमिर खान अपना 53 वा जन्म दिन मनाने वाले है. हालांकि आमिर खान अपना जन्म दिन कम ही सेलिब्रेट करते है. मगर फिर भी इस दिन वो अपने परिवार के साथ कुछ समय तो जरूर बिताते है.

वही अगर उनके फ़िल्मी करियर की बात करे तो आज कल आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तां से एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की तैयारी कर रहे है. अब ये तो सब जानते ही है कि आमिर खान साल भर में भले ही केवल एक फिल्म बनाती है. मगर उनकी यही एक फिल्म इतना पैसा कमा लेती है, कि उनके साल भर का नुकसान यही पूरा हो जाता है. शायद यही वजह है कि उनके मिस्टर परफेक्ट का ख़िताब दिया गया है. इसके इलावा अगर उनकी निजी जिंदगी की बात करे तो उन्होंने अपने जीवन में दो शादियां की है और दोनों शादियों से उनके कुल तीन बच्चे है. हालांकि आमिर की जिंदगी में कुछ ऐसे राज भी शामिल है, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है.

जी हां ऐसे ही एक राज के बारे में हम आपको बताने वाले है. दरअसल आमिर खान के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था, जब एक विदेशी जर्नलिस्ट के साथ अफेयर की बात को लेकर वो काफी सुर्खियों में आ गए थे. बरहलाल आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आमिर खान की पहली शादी रीना दत्ता से हुई थी. जी हां तब आमिर की उम्र महज इक्कीस साल थी. गौरतलब है कि आमिर ने रीना दत्ता के साथ अपनी जिंदगी के पंद्रह साल गुजरे. मगर इसके बाद ये दोनों अलग हो गए. वही अगर खबरों की माने तो साल 1998 में फिल्म गुलाम की शूटिंग के दौरान ही आमिर खान की मुलाकात उस विदेशी जर्नलिस्ट से हुई थी.

बता दे कि उस विदेशी जर्नलिस्ट का नाम जेसिका हाइंस था. इसके इलावा आपको जान कर ताज्जुब होगा कि इस दौरान ये दोनों ही काफी करीब आ गए थे और यहाँ तक कि लाइव इन रिलेशन में रहने लगे थे. बरहलाल अगर खबरों की माने तो इन दोनों के साथ रहने के कारण जेसिका प्रेग्नेंट भी हो गई थी. अब जाहिर सी बात है कि इतनी बड़ी बात सुन कर आमिर खान की जिंदगी में तो मानो तूफान सा आ गया था. जिसके चलते उन्होंने जेसिका पर अबॉर्शन करवाने का दबाव डालना शुरू कर दिया. इसके इलावा ऐसा कहा जाता है कि इस दौरान आमिर खान ने जेसिका से ये साफ कह दिया था कि या तो वो बच्चा गिरा दे या फिर इस रिश्ते को खत्म कर दे.

मगर जेसिका ने इतना होने के बाद भी अबॉर्शन करवाने से मना कर दिया था और इसके बाद वो लंदन चली गई. बता दे कि लंदन जाने के बाद ही जेसिका ने अपने बच्चे को जन्म दिया और उसका नाम जान रखा. गौरतलब है कि दो या तीन साल का होने के बाद इस बच्चे की शक्ल आमिर से इतनी मिलने लगी थी, कि मीडिया वाले भी इसे आमिर खान का बच्चा कहने लगे. हालांकि ऐसा कहा जाता है कि जेसिका एक सिंगल मदर बन कर ही अपने बच्चे की परवरिश कर रही है. बता दे कि जान अब तेरह साल का हो चुका है और उसकी शक्ल यक़ीनन आमिर से मिलती है.

अब मीडिया भले ही कुछ भी कहे, लेकिन आमिर खान ने कभी खुल कर इस बारे में बात नहीं की.