बड़ी खबर: 1 अप्रैल से देशभर में लागू हो चुके हैं ये नियम, जान लें वरना पछताएंगे आप

हम सभी जानते हैं कि मोदी सरकार ने जब से इस देश का कमान संभाला है तभी से कालाबाजारी, भू-मफिया, भ्रष्‍टाचारी जैसी गई समस्याओं पर कुछ हद तक लगाम लग गई है। वहीं ये भी बता दें कि मोदी सरकार ने देश की स्थिती को सुधारने के लिए कई सारे बड़े ऐतिहासिक फैसले भी लिए जो कि जनता के हित में बेहद ही फायदेमंद साबित हुए हैं वहीं इसके साथ ही मोदी सरकार ने जो देश के लिये किया है और कर रहे है, वो शायद ही किसी सरकार ने किया हो।

वैसे ये तो हम सभी जानते ही हैं कि मोदी सरकार ने देशहित के लिए कई बदलाव किये है वहीं इस बार भी वो कुछ ऐसा ही करने वाले हैं जी हां, दरअसल आपको बता दें कि इन दिनों एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है जो कि हैरान कर देने वाली है। दरअसल खबर है कि इस बार सरकार 1 अप्रैल 2018 से देश में कुछ नए नियम ला रही है वहीं इसके साथ ही कुछ नियमों में बदलाव भी करने वाली है। जिसे जानना बेहद जरूरी है।

तो आइए जानते हैं वो नियम

1. पैन कार्ड से संबंधित: सरकार ने पैन कार्ड से जुड़े नियमों में कई बदलाव किए है वहीं अब आधार कार्ड के अलावा पैन कार्ड का होना भी वित्तीय ट्रांजक्शन के लिए जरूरी कर दिया है। इतना ही नहीं अगर आप 1 अप्रैल से बैंक में अपना खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तो आधार कार्ड के साथ ही पैन कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही फिक्स डिपॉजिट अकाउंट और एनी सभी एकाउंट्स के लिए भी इसे मैनडेटरी कर दिया गया है।

2. बैंक अकाउंट से संबंधित: अगर आप बैंक अकाउंट और आधार कार्ड में एक बार अपना नाम जरुर देख लें क्‍योंकि इन दोनों में नाम अलग-अलग हो। यदि ऐसा होता है तो आपका लेन-देन रुक सकता है। बैंकों में डेमोग्राफी आधार व्यवस्था लागू की है। इसमें बैंक अकाउंट और आधार कार्ड में नाम, पता आदि एक जैसे न होने पर आपका ट्रांजक्शन रुक जायेगा।

3. प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त से संबंधित: बताया जा रहा है कि अगर आपने 31 मार्च 2018 तक बैंक खाते को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपका खाता वैध नहीं माना जायेगा।

4. यूआईडीएआई ने कहा है की 1 मार्च से आधार वर्चुअल आईडी सुविधा आ जाएगी: वहीं ये 1 जून से अनिवार्य होगा यानि की 1 जून से सभी एजेंसियों को इसे लागू करने के लिए व्यवस्था करना अनिवार्य होगा। इसके बाद कोई भी एजेंसी वर्चुअल आईडी स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकती है।

5. सभी सार्वजानिक वाहनों में 1 अप्रैल से GPS और पैनिक बटन लगवाना: जी हां बता दें कि 1 अप्रैल से देश के सभी सार्वजानिक बसों, टैक्सियों और तिपहिया वाहनों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) और पैनिक बटन लगाना अनिवार्य होगा। सड़क परिवहन मंत्रालय ने ट्वीट में बताया गया है, ‘1 अप्रैल 2018 से यात्रियों को लेकर आने-जाने वाली बस, टैक्सी समेत सभी सार्वजानिक वाहनों में जीपीएस डिवाइस लगाना अनिवार्य होगा।

6. महंगे होंगे टीवी व इलेक्‍ट्रॉनिक समान: सरकार ने कई प्रोडक्ट पर कस्टम ड्यूटी बढ़ा डी है। ऐसे में 1 अप्रैल से आईफोन, महंगे फ़ोन, महंगी बाइक, कार, ब्यूटी प्रोडक्ट, एलईडी टीवी जैसे प्रोडक्ट के दाम में 5-15% का इजाफा हो सकता है।