अगर तुलसी का पौधा देता है ये संकेत, तो समझ लीजिये कि घर पर होने वाली है माँ लक्ष्मी की असीम कृपा
आमतौर पर हर भारतीय घर में तुलसी का पौधा पाया जाता है. जी हां पुराणों और शास्त्रों में भी तुलसी के पौधे को काफी मान्यता दी गई है. इसके इलावा ऐसा माना जाता है कि जिस घर पर संकट आने वाला होता है, वहां तुलसी माँ पहले ही सूख जाती है, यानि उस घर से लक्ष्मी माँ नाराज होकर चली जाती है. वो इसलिए क्यूकि जिस घर में दरिद्रता और कलेश का वास हो, वहां लक्ष्मी जी कभी नहीं रहती. वही अगर ज्योतिष की माने तो ऐसा बुध के कारण होता है, क्यूकि बुध का सबसे ज्यादा प्रभाव हरे रंग पर ही पड़ता है. जी हां बुध को पेड़ पौधों का कारक ग्रह माना जाता है.
इसके इलावा बुध एक ऐसा ग्रह है, जो अन्य ग्रहो के अच्छे और बुरे प्रभाव लोगो तक पहुंचाता है. यानि अगर कोई ग्रह अशुभ फल देता है, तो इसका प्रभाव हर वस्तु और व्यक्ति पर भी पड़ता है. बता दे कि तुलसी के पौधे से वास्तु दोष भी दूर किया जा सकता है. जी हां तभी तो तुलसी के पौधे को जन्म से लेकर मृत्यु तक काफी गुणकारी और चमत्कारी माना जाता है. अगर हम ये कहे कि तुलसी लगाने से हमारे घर में सुखो का वास हो सकता है, तो कुछ गलत नहीं होगा.
इसके इलावा शास्त्रों में तुलसी को एक पूजनीय देवी का स्थान दिया जाता है और इसलिए हम इसे माँ कह कर बुलाते है. इसी वजह से रोज तुलसी जी की पूजा भी की जाती है. ये न केवल वातावरण को शुद्ध करती है, बल्कि व्यक्ति को निरोग रखने में भी सहायता करती है. वैसे शास्त्रों के अनुसार तुलसी के कई प्रकार के पौधे भी मिलते है. जैसे कि श्रीकृष्ण तुलसी, लक्ष्मी तुलसी, राम तुलसी, भू तुलसी, नील तुलसी, श्वेत तुलसी, रक्त तुलसी, वन तुलसी, ज्ञान तुलसी आदि सब पौधे शामिल है.
ये तो तुलसी की कुछ विशेषताएं थी, वही अगर इसके संकेतो की बात की जाए, तो तुलसी का पौधा घर में होने वाली घटनाओ और शुभ लाभ के बारे में भी संकेत देता है. जैसे कि यदि तुलसी का पौधा तेजी से बढ़ने लगे, तो समझ लीजिये कि ये एक शुभ संकेत है. जी हां ऐसा कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा तेजी से फलता फूलता है, उस घर में खुशिया और सुख समृद्धि हमेशा बनी रहती है. इसलिए घर में यदि तुलसी का पौधा हो तो हमेशा उसका ध्यान रखना चाहिए और उसे कभी मुरझाने नहीं देना चाहिए. वही तुलसी का पौधा ये संकेत भी देता है, कि अगर ये मुरझाने लगे तो आपके घर पर आने वाले समय में जरूर कोई मुसीबत आने वाली है. इसलिए अगर कभी तुलसी का पौधा मुरझाने लगे तो ये आने वाले संकट का संकेत है.