वोड़ाफोन ने उतारा अपना शानदार अनलिमिटेड डाटा प्लान, कीमत मात्र इतनी की जानकार झूम उठेंगे आप
हाल के दिनों में जियो ने जिस तरह से टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनीयों के ग्राहकों के बीच कुछ इस कदर अपनी पहचान बना ली है और जियो का जादू कुछ इस तरह से हर किसी पर छाया हुआ है की हर कोई बस जियो का ही दीवाना हो गया है, वैसे देखा जाए तो अन्य नामी कंपनियाँ जो पहले से ही अस्तित्व में है वो भी लगातार कोशिश कर रही है की अपने ग्राहकों को किसी भी तरह से बचा के रखा जाए और साथ ही साथ नए ग्राहकों को भी जोड़ा जाए और ऐसा तभी संभव है जब ये सभी कंपनियाँ भी जियो की तरह ही सस्ते और फ्री प्लांस उतारे ताकि ग्राहकों में उसकी साख बरकार रहे। खैर आपको बता दें की इसे देखते हुए वोडाफोन ने अपना अब तक का अपना सबसे सस्ता प्लान पेश किया है जिसकी कीमत जानने के बाद निश्चित रूप से आप खुशी से झूम उठंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वोडाफोन के इस नए प्लान की कीमत 33 रुपए राखी गयी है। बताना चाहेंगे की इस प्लान के तहत वोडाफोन के सभी ग्राहक अनलिमिडेट डाटा का भरपूर लुफ्त उठा सकते हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें की कंपनी द्वारा दी जा रही इस सुविधा के अनुसार यह फ्री डाटा रात के 1 बजे से लेकर 6 बजे सुबह तक एकदम मुफ्त मिल रहा है। साथ ही साथ आपको यह भी बता दें की इसके अलावा कंपनी ने एक और प्लान उतारा है जिसकी कीमत कंपनी ने 21 रुपये राखी है। बताया जा रहा है की इस प्लान के अनुसार वोडाफोन ग्राहकों को 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड 3जी/4जी डाटा मिलेगा। वोडाफोन की तरफ से यह भी बताया गया है की सभी ग्राहक रिचार्ज कराने से पहले अपने बेस्ट ऑफर की जानकारी के लिए अपने फोन से *121# डायल करके पूरी जानकारी जरूर ले लें ताकि किसी तरह का कोई कन्फ़्युजन ना होने पाये।
फिलहाल आपको बताते चलें की अभी कुछ ही समय पहले जिस तरह से जियो के प्लांस आदि मे लगातार बदलाव किए जा रहे थे और ग्राहकों को एक से बढ़ कर एक लुभावने ऑफर दिये जा रहे थे उसके बाद तो सभी कंपनियों ने अपने अपने नए नए प्लान उतारने किए शुरू किए। उसी बीच वोडाफोन ने भी अपने ग्राहकों के लिए दो नए प्लान पेश किए थे जिनकी कीमत 549 रुपए और 799 रुपए है। बता दें की कंपनी की तरफ से 549 रुपए वाले इस प्लान में यूजर्स को प्रति दिन 3.5 जीबी डाटा मिलेगा जभी उसके दूसरे प्लान में जिसकी कीमत 799 रखी गयी है उस प्लान में सभी वोडाफोन ग्राहकों को हर दिन 4.5 जीबी डाटा का फायदा मिलेगा जिसे वो इस्तेमाल कर सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बताते चलें की कंपनी ने इन दोनों ही प्लान्स की वैधता 28 दिनों की रखी है। माना जा रहा था की कंपनी ने अपने इन दोनो ही प्लान को रिलायंस जियो की टक्कर में पेश किए थे ताकि टेलीकॉम बाज़ार में वो अपनी साख को खोने न पाये और ग्राहकों में वोडाफोन की रुचि खत्म ना होने पाये। बताना चाहेंगे की जियो के आने से पहले वोडाफोन तथा अन्य सभी प्रमुख कंपनियों के इंटरनेट के दाम आसमान मे थे मगर जियो के आने के बाद सभी एक झटके में जमीन पर आ गिरे और अपनी अपनी साख बचाने में लगे हुए हैं।