साप्ताहिक राशिफल 30 दिसंबर से 5 जनवरी 2020: नए साल के पहले ही वीक में इन जातकों के लिए बन रहे शानदार योग

मेष: इन जातकों के लिए यह सप्ताह उन्नति से भरा होने वाला है, नए साल के साथ साथ इनके कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं अचानक से सफलता प्राप्त करने के शुभ संयोग बनेंगे। युवा सोच के साथ आगे बढ़ेंगे तो अधिक फ़ायदे प्राप्त होंगे। हो सकता है कि इस बीच परिवार की महिलाएं आगे बढ़कर आपकी मदद करेंगी। यात्राओं के लिए समय अनुकूल नहीं है एवं इन्हें टाल देने में ही भलाई है।

वृषभ: इन जातकों के लिए यह सप्ताह नववर्ष आपके लिए शुभ योग लेकर आ रहा है ऐसा इसलिए क्योंकि शुरुआत में ही आपके प्रॉजेक्ट समय पर पूर्ण होते जाएंगे एवं कार्यक्षेत्र में अच्छी सफलता हासिल करेंगे। आप अपने सहयोगियों के साथ भी पार्टी के मूड में रह सकते हैं। आर्थिक उन्नति के लिए यह समय शुभ है।

मिथुन: इस सप्ताह कोई सकारात्मक समाचार भी प्राप्त हो सकता है। कार्यक्षेत्र में संयम के साथ काम लें। हो सकता है कि आपको अचानक से बहसबाज़ी या किसी वाद विवाद में फंसना पड़े। यात्राओं के लिए समय शुभ नहीं है एवं इन्हें टाल देना चाहिए। इस सप्ताह व्यय भी अधिक रहेंगे। हो सकता है कि इस सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर मानसिक चिन्ताएं अधिक रहेंगी ।

कर्क: इन जातकों के महिला वर्ग के सपोर्ट से स्थितियां अधिक सुखद रहेंगी। आपमें से कुछ एक के लिए विवाह के भी शुभ संयोग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में समय अब आपके अनुकूल है एवं वृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं। आर्थिक मामलों में की गई यात्राएं अत्यंत सफलता लेकर आ सकती हैं। इन दिनों शुरुआत में भले ही अपने निवेशों को लेकर मन सशंकित रहे लेकिन अंत में सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे।

सिंह: आने वाला नए साल इन जातकों के जीवन मे सुखद एहसास लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में भी उन्नति होगी एवं किसी ऐसे व्यक्ति का सहारा प्राप्त होगा जिनका यथार्थवादी दृष्टिकोण है। इस पूरे सप्ताह आपकी आर्थिक स्थितियां साधारण रहेंगी। आपके द्वारा बरती गई लापरवाही आपकी सेहत में प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है। यात्राओं को इस समय टाल देंगे तो बेहतर होगा।

कन्या: इन जातकों को साल की शुरुआत में, यात्राओं के लिए समय अनुकूल है। कार्यक्षेत्र में कष्ट हो सकते हैं और किसी बात को लेकर मन सशंकित रहेगा एवं स्ट्रेस अधिक रहेगा। हो सकता है कि आर्थिक मामलों में स्थितियां अनुकूल होती जाएगी एवं आय में वृद्धि लेकर आएंगी। इस बीच युवा वर्ग आगे बढ़कर आपकी लाइफ़ में आपको सपॉर्ट करेगा।

तुला: इन जातकों के लिए नववर्ष की शुरुआत में आपकी अपने आर्थिक मामलों में पकड़ अच्छी रहेगी एवं आय में वृद्धि भी होगी। किसी मातृतुल्य महिला की मदद से सुख समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे। वहीं अगर बात करें कार्यक्षेत्र की तो इस सप्ताह थोड़ा खट्टा थोड़ा सा मीठा अनुभव रहने वाला है। इसलिए आप जितना सोचसमझ कर निर्णय लेंगे उतना बेहतर होता जाएगा। यात्राओं के लिए भी यह समय अनुकूल है। नव वर्ष की शुरुआत बेहतर होगी लेकिन सप्ताह के अंत में मन की बेचैनी बढ़ेगी।

वृश्चिक: इन जातकों के लिए यह सप्ताह इनके किए गए कार्यों द्वारा आपको अत्यंत सफलता प्राप्त हो सकती है। जीवन में सुख समृद्धि के भी शुभ संयोग बनेंगे लेकिन आपके लिए जिम्‍मेदारी बढ़ती जाएगी। नएवर्ष का आग़ाज़ है एवं आपकी सोच में भी कुछ नयापन आएगा। आप अपने क़रीबी लोगों के भविष्य को सोचकर अपने निवेश में कुछ बदलाव भी लेकर आ सकते हैं। समय अनुकूल है एवं यात्राओं द्वारा भी विशेष सफलता प्राप्त करेंगे। सप्ताह अंत में किसी महिला की राय आपके लिए कारगर सिद्ध होगी एवं सुखद समय व्यतीत होगा।

धनु: इन जातकों के लिए यह सप्ताह इनके कार्यक्षेत्र में आप जितना अधिक हिम्मत एवं मेहनत से कार्य करेंगे उतना अधिक फायदा भी आपको प्राप्त होगा। एक फोकस की आवश्यकता है, बाक़ी स्थितियां अपने आप आपके अनुकूल होती जाएंगी। आर्थिक वृद्धि भी होगी एवं महिला वर्ग की राय का अनुसरण करेंगे तो आर्थिक मामलों में सुखद स्थितियां बनेंगी। हो सकता है कि इस नए वर्ष की शुरुआत में आपको अपने परिवार के सानिध्य में सुकून प्राप्त होगा। इतना ही नहीं सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर मन व्याकुल हो सकता है।

मकर: इस सप्ताह नववर्ष की शुरुआत से ही कार्यक्षेत्र में उन्नति होगी एवं प्रगति के मार्ग प्रशस्त होंगे। हो सकता है कि यात्रा के दौरान किसी विशिष्ट व्यक्ति से मुलाकात हो जाए जो आपके जीवन में सुख समृद्धि लेकर आए। इस सप्ताह व्यय अधिक रहेंगे एवं अपने निर्णयों पर अटल रहेंगे तो हो सकता है कि कुछ फायदे भी पहुंचे। सप्ताह के अंत में एक बैलेन्स बनाकर चलेंगे तो अधिक सफलता प्राप्त करेंगे।

कुंभ: इन जातको के कार्यक्षेत्र में यह समय अपनी मेहनत के फल खाने का समय है। नया वर्ष आपके लिए कुछ अच्छे परिणाम लेकर आ रहा है। इस सप्ताह आपके प्रॉजेक्ट आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगे जो आपको काफी रिलैक्स करेंगे। आर्थिक वृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे एवं निवेशों द्वारा सुखद परिणाम भी सामने आएंगे। परिवार का कोई सदस्य आपको कोई सरप्राइज़ गिफ़्ट भी दे सकता है। यात्राओं के लिए यह समय अनुकूल नहीं है एवं इन्हें टाल देने में ही भलाई है।

मीन: इन जातकों के लिए नए साल का आगाज है एवं वर्ष का पहला सप्ताह यात्राओं द्वारा आपके लिए विशेष सफलता के शुभ संयोग बना रहा है। कार्यक्षेत्र में कुछ नई जिम्‍मेदारी आपको मिल सकती है। अपनी टीम को लेकर आप कुछ सकारात्मक निर्णय ले सकते हैं। आर्थिक मामलों में सप्ताह की शुरुआत में ही कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है। सप्ताह अंत में अहं के टकराव बड़ सकते हैं।