जानें क्यों, ओला ने इस कपल को 5 साल तक फ्री राइड देने का किया वादा
हर इंसान चाहता है कि उसको किसी ना किसी तरह से कोई फ्री गिफ्ट मिले। परंतु यह मुमकिन नहीं है, परंतु एक ऐसे कपल को ओला कैब ने फ्री गिफ्ट दिया है। जिस को जानकर आपको हैरानी होगी और यह तोहफा उनको दिवाली से पहले ही मिल गया है। ओला कैब्स ने एक कपल को 5 साल तक फ्री डाइट देने का वादा किया है। आइए जानते हैं कि आखिर में यह गिफ्ट उनको क्यों दिया गया। असल में इस कपल ने ओला कैब को बुक किया था। क्योंकि उनको अस्पताल जाना था, तभी ओला कैब्स आई और उसमें ड्राईवर यशवंत गलांडे थे।
उन्होंने दोनों कपल को पिक किया और कमला नेहरू अस्पताल की तरफ निकल पड़े। क्योंकि उस दिन राष्ट्रीय अवकाश है इसलिए सड़क पर ज्यादा भीड़ दिखाई नहीं दे रही थी। परंतु अस्पताल दूर था और वहां जाने में अभी काफी समय था। अब आपको बताते हैं कि यह लोग अस्पताल क्यों जाना चाहते थे, क्योंकि इस कपल की बीवी की डिलीवरी होने वाली थी।
इसलिए ओला कैब को बुक किया गया था। इस महिला का नाम था ईश्वरी देवी। ईश्वरी देवी के रास्ते में ही डिलीवरी पेन होने लगा। यह दर्द इतना ज्यादा बढ़ रहा था, की बर्दाश्त नहीं हो रहा था। बस कुछ ही समय में बच्चे की रोने की आवाज सुनाई देने लगी यानी की डिलीवरी ओला कैब में ही हो गई।
Congratulations, it’s a boy! Ishwari delivered a baby in our cab. We’re giving them 5 years worth free rides. https://t.co/9c6TO9Zqz5pic.twitter.com/4SDssluiOy
— Ola (@Olacabs) October 5, 2017