बिना शेविंग किये ही शादी करने पहुंचा दूल्‍हा, गुस्‍से में आकर ससुर ने करदिया ये

आज एक ऐसी खबर सामने आई है जो वाकई में मजाकिया है। वैसे तो आपने शादी विवाह के दौरान कई मतभेद होते देखें होंगे लेकिन आज जो मामला सामने आया वो शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा। वैसे आपको ये मामला सुनकर काफी हंसी भी आएगी। जानकारी के लिए बता दें कि ये मामला मध्‍यप्रदेश के खंडवा जिले के मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर दूर अजंटी गांव में एक बारात जैसे ही आई सारी रस्‍में शुरू हो गई वहीं लेकिन दूल्हा की दाढ़ी होने के कारण लड़की के पिता ने विवाह करने से इंकार कर दिया।

शादी ब्‍याह में बहस व विवाद होना आम बात है लेकिन यहां जो हुआ वैसा कहीं भी नहीं हुआ होगा। जी हां दरअसल दूल्‍हन के पिता ने दूल्‍हे की शेविंग कराने की मांग की। दूल्हा ने पिता के मिलने तक दाढ़ी नहीं बनवाने की मन्नत रखी थी इस कारण उसने भी शेविंग कराने से इंकार कर दिया था फिर रात भर समझाने के बाद दूसरे दिन लग्न की रस्में हुईं।

वहीं अजंटी में सोमवार शाम राधेश्याम जाधव की बेटी रूपाली की शादी थी, गांव के निवासियों ने बताया कि हरसूद ब्लाक के जूनापानी से मंगल चौहान बारात लेकर गांव आया जिसके बाद ससुर राधेश्याम ने दूल्‍हे को दाढ़ी में देखा तो उसने शादी कराने से इंकार कर दिया उनका मानना था कि बगैर दाढ़ी कटाए शादी नहीं होगी। वहीं दूसरी तरफ दूल्‍हा बना मंगल सिंह ने भी शेविंग न कराने की जिद्द ठान ली। शाम छह बजे का शादी का मुहूर्त निकल गया। देर रात तक जब दोनों पक्षों में सहमति नहीं बनी तो बरात वापस लौट गई।

बहुत तर्क बितर्क हुआ लेकिन दोनों पक्ष अपनी जिद्द पर अड़े रहे वहीं बुजुर्गों व रिश्तेदारों ने मामला बिगड़ता देख समझाने का प्रयास किया। लड़की वाले शेविंग कराने के बाद ही शादी करने पर अड़े रहे और रात बीतती गई। फिर गांव वालों ने डायल 100 लगाया और पुलिस आई। पुलिस इस मामले की सुलह कराने की कोशिश कर रही थी फिर भी बात नहीं बनीं। मामला बिगड़ता देख बुजुर्गों और रिश्तेदारों ने समझाइश दी, पुलिस ने भी दोनों पक्षों को जिद पर अड़े न रहने की सलाह दी।

अगले दिन सुबह लड़का शेविंग कराने के लिए तैयार हुआ और इसके बाद फेरे हुए। लड़की वालों ने बताया कि ऐसा करने का कारण ये था कि एक महीने पहले मंगल चौहान आया था तब दाढ़ी नहीं थी। लेकिन बारात लेकर दूल्‍हा आया तो दाढ़ी साथ आया ऐसा तो कभी नहीं होता है। जिसके बाद उन लोगों ने दूल्‍हे से शेविंग कराने को कहा तो मना कर दिया, इस कारण विवाद हुआ। दूल्हे को समझाया कि वह मंदिर में क्षमा मांगकर मन्नत उतार दे और शेविंग करा ले।

लड़के वालों ने बताया कि दूल्हा मंगल चौहान के पिता रायसिंह तीन साल पहले कहीं चले गए और वापस नहीं आए थे। इसी वजह से मंगल ने पिता के मिलने तक दाढ़ी नहीं बनवाने की मन्नत रख ली थी। लेकिन लड़की वालों को इस बात पर विश्‍वास नहीं हो रहा था उन्‍हें कुछ गड़बड़ होने की आशंका लग रही थी। दूल्हा मंगल व उसका भाई बगैर शेविंग के बरात लेकर गए थे।