एमडीएच वाले दादा जी 94 वर्ष की उम्र में एक महीने में कमाते है इतनी सैलरी, जान कर दंग रह जायेंगे आप
यूँ तो आपने बिज़नेस मैगजीन के कवर पर अक्सर कई नए उभरते चेहरों की तस्वीरें छपी हुई देखी होगी, लेकिन वही एक चेहरा ऐसा भी है, जिसके बिना उनका प्रोडक्ट रिलीज़ ही नहीं किया जाता. जी हां जब तक उनके प्रोडक्ट पर उनका चेहरा न छापा जाए तब तक उस प्रोडक्ट को अधूरा ही माना जाता है. बता दे कि हम जिसकी बात कर रहे है, वो भारत के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शख्स है. गौरतलब है कि भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा इन्ही के मसाले बिकते है. बरहलाल हम यहाँ किसी और की नहीं, बल्कि एमडीएच मसालों के मालिक की बात कर रहे है, जिनके मसाले आज पूरी दुनिया में धूम मचा रहे है.
बता दे कि एमडीएच मसाले के सीईओ का नाम धर्मपाल गुलाटी है और उनकी उम्र 94 साल है. हालांकि इनकी तस्वीर को आपने कभी किसी मैगजीन पर तो नहीं, लेकिन इनके प्रोडक्ट पर जरूर देखा होगा. गौरतलब है कि पांचवी पास होने के बावजूद भी ये शख्स साल भर में काफी अच्छी कमाई कर लेते है. जी हां आपको जान कर ताज्जुब होगा कि पिछले वित्त वर्ष के अनुसार इन्होने साल भर में इक्कीस करोड़ की कमाई कर डाली. बरहलाल साल भर में इतनी कमाई भारत की कई बड़ी बड़ी कंपनियों के सीईओ के वेतन से भी ज्यादा है. इसके इलावा पिछले वर्ष की गणना के अनुसार एमडीएच मसाले की कंपनी को पूरे 213 करोड़ का लाभ हुआ था. बता दे कि इस कंपनी की अस्सी प्रतिशत हिस्सेदारी धर्मपाल गुलाटी के पास ही है.
इसके इलावा धर्मपाल गुलाटी को दादा जी या महाशय के नाम से भी जाना जाता है. वही उनकी गिनती ऐसे लोगो में की जाती है, जो अपने व्यापारियों और लोगो से अक्सर मिलते रहते है. जी हां दरअसल धर्मपाल जी को जब तक ये पता नहीं चलता कि लोगो को उनके मसाले पसंद आ रहे है या नहीं, तब तक वो लोगो के पास हर जगह जाकर इसकी जानकारी लेते रहते है. इसके इलावा यदि उन्हें मसाले की किसी कमी का पता चल जाये तो वो उसमे सुधार करने की पूरी कोशिश करते है. बता दे कि एमडीएच मसाले को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी पसंद किया जाता है. वैसे इसमें कोई शक नहीं कि उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वो अपनी मेहनत के दम पर ही हासिल किया है.