यहाँ संबंध बनाने के लिए किराये पर मिलती है बीवियां, जितनी रकम देंगे, उतने दिन तक बनी रहेगी आपकी पत्नी
यूँ तो एक लड़की शादी के बाद ही पत्नी बनती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह से रूबरू करवाने वाले है, जहाँ पैसे देकर लड़कियों को बीवी बनाया जाता है. केवल इतना ही नहीं इसके इलावा पैसे देकर आप उसके साथ सुहागरात भी मना सकते है. हालांकि हमारे भारत देश में ऐसी प्रथा का होना ही अपने आप में एक शर्म की बात है, लेकिन क्या करे यही हमारा समाज है. बता दे कि ये प्रथा कही और नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी गांव में निभाई जाती है. इस प्रथा को धाड़ीचा प्रथा के नाम से भी जाना जाता है. आपको जान कर ताज्जुब होगा कि यहाँ आये दिन महिलाओ के पति बदलते रहते है.
जी हां इस प्रथा के अनुसार पुरुष अपनी पसंद की लड़की को चुनते है और उसकी कीमत देकर स्टाम्प पेपर पर अपने साइन करते है. जिसके बाद वो महिला उस पुरुष की पत्नी बन जाती है. इसके इलावा इस प्रथा में बिकने वाली लड़की और पुरुष के बीच एक कॉन्ट्रैक्ट भी होता है. वही अगर पुरुष द्वारा रकम कम दी जाए तो ये कॉन्ट्रैक्ट जल्दी ही खत्म हो जाता है. यानि अगर किसी महिला को ज्यादा दिन तक अपनी पत्नी बना कर रखना चाहते है, तो आपको उसकी उतनी ही कीमत चुकानी पड़ेगी. ऐसे में इस घिनौने काम को प्रथा का नाम दिया गया है.
आपको जान कर ताज्जुब होगा कि ये प्रथा खुद लड़की के घरवालों द्वारा निभाई जाती है. जी हां यानि लड़की के घरवाले उसे किराये पर किसी गैर मर्द को सौंप देते है. इस दौरान पूरा काम कागजी कार्रवाई के जरिये सम्पन्न किया जाता है. जिसके बाद बिकने वाली महिला एक पत्नी की तरह पुरुष के साथ संबंध बनाने से लेकर उसके सभी काम करती है.
बरहलाल कई महिलाएं ऐसी भी है, जिन्होंने इस प्रथा के खिलाफ अपनी आवाज उठाने की भी कोशिश की थी, लेकिन हर बार उन महिलाओ की आवाज को दबा दिया जाता था और ऐसे में उन महिलाओ को कई बार हिंसा का शिकार भी होना पड़ता था. यही वजह है कि आज भी जिन महिलाओ को इस प्रथा के नाम पर बेचा जाता है और खरीदा जाता है, उन्होंने किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई और आज भी इस प्रथा को खुलेआम निभाया जा रहा है. जो कि हमारे देश के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात है.