घर में ही सिंदूर बना कर मांग में सजाएं और पति की उम्र बढ़ाएं !

हिन्दू धार्मिक शास्त्रों के अनुसार एक नारी के लिए उसके वैवाहिक जीवन में सिंदूर का विशेष महत्व है. हालांकि ये बात अलग है, कि आज के मॉडर्न समाज में सिंदूर का महत्व कम होता जा रहा है. वही आज सिंदूर किसी परम्परा या सुहाग की निशानी न होकर एक ट्रेंड बन चुका है. इसके इलावा आज की मॉडर्न महिलाओ का मानना है कि केवल सिंदूर लगाना ही उनके शादीशुदा होने का प्रमाण पत्र नहीं है. इसके बावजूद भी कुछ महिलाओ का ये कहना है, कि सिंदूर उनके सुहाग के सही सलामत होने का चिन्ह है.

वैसे अगर आपने गौर किया हो तो हमारी फिल्म अभिनेत्रियां जैसे शिल्पा, करीना, ऐश और काजोल आदि सब कई बार सिंदूर लगाते हुए देखी गयी है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं, कि जो लोग सिंदूर को खास मानते है, उनके लिए ये पति के सुरक्षित और जीवित रहने का चिन्ह है. इसके इलावा ये चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाता है. इसलिए यदि आप भी सिंदूर को महत्व देती है और सिंदूर लगाने की शौक़ीन है, तो आज हम आपको घर में ही सिंदूर बनाने की टिप्स बताते है.

जी हां दरअसल ज्योतिषो का मानना है, कि घर में बना सिंदूर पति की उम्र लम्बी करने में सहायक होता है. वैसे घर में सिंदूर बनाने की टिप्स बताने से पहले हम आपको ये बता दे कि सिंदूर में लेड आक्साइड, सिंथेटिक डाई और सल्फेट भी होता है. आपको जान कर हैरानी होगी, पर सिंथेटिक डाई से बाल झड़ने लगते है. वही लेड ऑक्साइड से त्वचा में जलन होती है और सल्फेट तो कैंसर के खतरे को भी बढ़ा सकता है. इसके इलावा गर्भवती महिलाओ को तो ऐसे केमिकल युक्त सिंदूर लगाने से हमेशा परहेज करना चाहिए. इससे उनके बच्चे को भी खतरा हो सकता है.

इसलिए सिंदूर बनाने के लिए हमेशा कुदरती चीजों का ही इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि इसे लगाने से कोई साइड इफ़ेक्ट न हो. गौरतलब है, कि इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है, कि इसमें हल्दी का प्रयोग किया जाता है. बता दे कि घर पर सिंदूर बनाने के लिए आपको निम्बू का रस. फिटकरी, हल्दी. तिल का तेल और सुहागा की जरूरत पड़ेगी. इसके बाद इसे बनाने के लिए सबसे पहले फिटकरी पाउडर और सुहागा को निम्बू के रस के साथ मिक्स कर ले. फिर इसमें हल्दी का पाउडर मिक्स कर दे. इसे तब तक अच्छी तरह से सूखने दे जब तक हल्दी का रंग लाल न हो जाएँ.

इसके बाद इसमें तिल का तेल मिला दे. मगर इसे बनाते समय इस बात का ध्यान रखे कि इसका पेस्ट नहीं बनाना है. इसे केवल पाउडर के रूप में ही रखे. इसके बाद इस सिंदूर को किसी डिब्बी में भर कर रख दे. बस इतने में ही आपका सिंदूर बिलकुल तैयार हो जाएगा. फिर आप इसे आराम से अपनी मांग में सजा सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *